बहरोड़। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ द्वारा नीमराना व बहरोड़ के समस्त न्यायालयों में लम्बित प्रकरण, प्री लिटीगेशन प्रकरणों के शिघ्र निस्तारण के लिए 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोग अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को अभिभाषक संघ बहरोड़, राजस्व न्यायालय, पुलिस विभाग, बैंक जिला समन्वयक, जेवीवीएनएल के पदाधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गई। तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अश्का राव ने 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर उन्हें 6 जुलाई से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही आमजन से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रकरणों को राजीनामें से निस्तारण करवाने की अपील की। तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीष अश्का राव ने निर्देश दिये कि बैंकों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन ब्याज राशि एवं अन्य विशेष राशि की छूट दिया जाना सूनिश्चित करें। बैंको द्वारा दी जा रही विशेेष राशि की छूट का प्रचार प्रसार करवाये जाये। अधिक से अधिक प्री लिटीगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर उन्हें 6 जुलाई से पूर्व प्रस्तुत कर दिये जावें। जिससे नोटिसों की तामील एवं पक्षकारों को राजीनामा करने हेतु पर्याप्त समय मिल सके। राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने अधीन सभी शाखाओं के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें। प्रत्येक शाखा सहित बैंक, एटीएम व सार्वजनिक स्थलों पर बैनर लगाये जावें। इस दौरान बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार यादव, बहरोड़ एसडीएम रामकिशोर मीणा, नीमराना एसडीएम पंकज बड़गूर्जर, अध्यक्ष अभिभाषक संघ बहरोड़ संजय कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल के एम शर्मा, बहरोड़ तहसीलदार अभिशेक यादव, मांडण तहसीलदार वी पी सिंह तथा बैंकों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के साथ की बैठक
ram