कोटा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में कोटा जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति, मतदाता सूची में जेंडर रेशो एवं ईपी रेशो में सुधार के संबंध में विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट कोटा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में सर्वप्रथम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में प्रदत्त दिशा-निर्देशों बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। बैठक में जानकारी दी गई कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात् निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने व संशोधन का कार्य निरन्तर जारी रहेगा।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं यथा वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन ऐप, सी-विजिल, सक्षम ऐप, सुगम पोर्टल इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अन्य ऐप यथा नो योअर कैन्डिडेट ऐप व 1950 टोल फ्री के बारे में जानकारी देते हुए इसके अधिकाधिक उपयोग के लिए जागरूकता फैलाने का आग्रह किया गया। साथ ही नवपंजीकृत होने वाले मतदाताओं से मोबाईल नंबर के माध्यम से ई-ईपिक डाउनलोड किए जाने के संबंध में भी जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले में स्थापित कुल 1463 मतदान केन्द्रों पर उनके द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त करते हुए उनकी एक सूची कार्यालय हाजा एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। साथ ही बूथ स्तरीय अभिकर्ता को बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर बीएलए 2 प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाने एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नव/महिला मतदाताओं/शिफ्टेड/डेथ आदि के नाम के अद्यतन में सहयोग प्रदान कराने का आग्रह किया गया ।
बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने तथा उनके स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाकर मतदाता सूचियों का नियमित अद्यतन करवाने में सहयोग प्रदान किये जाने पर सहमति जताई गई।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
ram