रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद को लेकर बैठक

ram

धौलपुर। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने एजेंसीज खरीद प्रक्रिया से जुड़े विभागों की बैठक ली। रबी विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया। राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए राजस्थान कृषक समर्थन योजना अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया गया है। इस प्रकार समर्थन मूल्य प्रक्रिया एजेंसी के माध्यम से गेहूं विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को उनके जन आधार से जुड़े बैंक खाते में कुल 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूल्य प्राप्त होगा।
बैठक में एजेण्डा अनुसार प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गयी। गेहूं खरीद हेतु ऑनलाईन पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल https://food.rajasthan.gov.in पर 1 जनवरी से जारी है, जो 25 जून तक किया जा सकता है। बैठक में किसानों के पंजीकरण को बढ़ाने तथा किसानों को अपना बैंक खाता जन-आधार से लिंक कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। राज्य में रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहूँ खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून तक किया जायेगा। पंजीकरण पश्चात तुलाई दिनांक व खरीद संबंधी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी।
समस्त क्रय एजेंसियां को खरीद लक्ष्य के अनुसार पर्याप्त भण्डारण व्यवस्था बारदाना व अन्य आवश्यक प्रक्रिया किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। क्रय एजेंसियों को समुचित मूवमेंट प्लान तथा उठाव के समय अनुसार करवाने के लिए पाबंद किया गया, जिससे मण्डियां में भराव/जाम की स्थिति न होने पाये।
मण्डियों तथा खरीद केन्द्रों पर लाईट, छाया-पानी, विश्रामगृह, तिरपाल, सुरक्षा, सिलाई मशीन, जल निकासी, वेब कैमरा, वीडियोग्राफी की व्यवस्थाओं हेतु कृषि विपणन विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी बसेड़ी सुधा मीना, उपखण्ड अधिकारी बाड़ी भगवत शरण त्यागी, जिला रसद अधिकारी कल्याण सहाय करोल, सचिव मण्डी समिति कैलाश चंद मीना उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *