राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

ram

पाली। स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पंवार ने राष्ट्रीय पर्व की महत्वता को ध्यान में रखते हुए सभी जिम्मेदारी नियत समय में पूरी करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगर परिषद को शहर की साज-सज्जा, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, समारोह स्थल पर आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस व कानून व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बताया की हर साल की भांति इस बार भी स्वतन्त्रता दिवस बांगड़ स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा, जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा 9 बजकर 5 मिनिट पर ध्वजारोहण किया करेंगे। इससे पहले 8.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में व 8 बजे तक कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही पूर्व संध्या पर लोढ़ा स्कूल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल ने भी अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की इस बार 15 अगस्त की थीम हरियाली व पर्यावरण पर आधारित होगा। बैठक में जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजोरा, जिला रसद अधिकारी पूजा सक्सेना, नगर परिषद सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *