बालोतरा। राज्य सरकार की ओर से राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को समर्थन देने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इस समिट से पहले जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणा में प्रस्तावित पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज एवं टेक्सटाइल के साथ साथ, पर्यटन क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को तलाशें। जिले के विकास के लिए इन संभावनाओं को अवसर में बदलना होगा। जिसमें जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का अहम योगदान रहेगा।
रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार ने बताया कि जिले औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिए भूमि का चिन्हिकरण कर लिया गया है। रिफाइनरी के आस पास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। ताकि रिफाइनरी से प्राप्त रो-मेटेरियल से नये उद्योगों की स्थापना एवं रोजगार को नये आयाम प्राप्त हो सके। स्थानीय स्तर पर उद्योगों के विकास से स्थनीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर उपस्थित उद्याोपतियों ने अपने सुझाव दिये कि उद्योग के विकास में राज्य सरकार का सहयोग मिले। सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने से क्षेत्र में गारमेन्ट उद्योग का विकास हो सकता है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वाकांराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, उद्योगपति उपस्थित रहे।

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत बैठक आयोजित
ram


