जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में मिशन 2030 के अन्तर्गत बैठक आयोजित

ram

 

धौलपुर ।राजस्थान 2030 विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने सिलसिले में जन स्वास्थय अभियांत्रिकि विभाग के वृत्त कार्यालय में मंगलवार को हितधारक परामर्श कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्रा में तकनीकी सहायक वृत्त कार्यालय आर. पी. गुप्ता ने विजन 2030 दस्तावेज एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आई.ई.सी सलाहकार डा. सदफ खांन एवं सहायक लेखाधिकारी मुकेश बाबू गुप्ता ने विजन 2030 के मुख्य विन्दुओं पर प्रकाश डाला व हितधारकों से सुझाव मांगे गये। जल जीवन मिशन में कार्यरत परियोजना प्रबंधक अरूण कुमार झां ने हितधारकों को अपने सुझाव ऑनलाइन देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया एवं आमजन से अपने सुझाव देने के लिए आग्रह किया।
अधिशाषी अभियंता आशाराम मीणा ने पेयजल परियोजना और संवाओं में सुधार व बदलाव लाने के लिए सुझाव दियें तथा दस्तावेज तैयार करने के लिए सुझाव मेंगें बैठक में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, संवेदक मनोज जगरिया सहित अन्य हितधारक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *