कोटा। नॉलेज इनहांसमेंट कार्यक्रम अंतर्गत विदेश प्रशिक्षण के लिए आवेदित कृषकों की बार-बार आ रही आपत्तियों के क्रम में बैठक आयोजित की गई।
संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि विदेश प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन करते समय सहवन से या अज्ञानतावश पूर्ण दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड नहीं कर पाए हैं उन्हें ऑनलाइन दस्तावेज जमा कराने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। जो कृषक दस्तावेजों में शेष रही कमी की पूर्ति करना चाहते हैं वे अपने दस्तावेज संबंधित जिले के संयुक्त निदेशक कृषि (वि.), संयुक्त निदेशक पशुपालन, उप निदेशक उद्यान, उप निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) को 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
नॉलेज इनहांसमेंट कार्यक्रम अंतर्गत बैठक आयोजित
ram