टोंक। अम्बेडकर जयंती मनाए जाने के लिए की जा रही तैयारियों के चलते शुक्रवार को बैरवा धर्मशाला में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति टोंक की बैठक का आयोजन पूर्व विधायक कमल बैरवा की अध्यक्षता मे की गई। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समिति टोंक के संयोजक हरिराम बड़ीवाल ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे वाहन रैली बैरवा धर्मशाला से प्रारम्भ होकर धन्ना तलाई, बड़ा कुंआ, घंटाघर अम्बेडकर सर्किल पर माल्यार्पण करके कृषि ऑडिटोरियम बम्बोर गेट पहुंचेगी, जहां होने वाली विचार गोष्ठी में डॉक्टर प्रकाश बरतुनिया पूर्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्विधालय लखनऊ एवं डॉक्टर श्यामलाल जैदिया पूर्व कुलपति राजस्थान विश्विद्यालय अपने विचार रखेंगे । इस मौके पर ताराचंद आकोदिया द्वारा रचित ’ डॉक्टर अम्बेडकर एक महान क्रांतिकारी अर्थशास्त्री’’ पुस्तक का विमोचन किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर, अजाक, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, भीम सैनाए भीम आर्मी एवं अन्य अम्बेडकरवादी संगठनों के सदस्यों ने करताल ध्वनि से अपनी सहमति दी है। बैठक में हरिराम बड़ीवाल, डॉक्टर प्रमोद कुमार बैरवा, जयंती प्रकाश नुवाल, सुरेश जाबडोलिया, सर्वेश मेहरा, छोटूलाल चंदेल, रामरतन गुगलिया, विकास सिंह लोदी एवं मुकेश कराडिय़ा आदि मौजूद थे।

अम्बेडकर जयंती मनाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन
ram


