पाली। जिला कलक्टर, एल.एन मंत्री की अध्यक्षता में डी.ए.पी व अन्य उर्वरकों की जिले में सुचारू आपूर्ति एवं समानुपाती वितरण के लिए कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर , डॉ बजरंग सिंह ने बताया कि बैठक में किसी भी निजी एवं सहकारी संस्था पर डी.ए.पी की आपूर्ति होने पर सम्बधित सहायक कृषि अधिकारी / कृषि पर्यवेक्षक की ड्युटी लगाकर समानुपाती वितरण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए। सहकारी विभाग के उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं कय विक्रय सहकारी समिति संस्थाओं पर न्यूनतम 25 एम.टी सिंगल सुपर फास्फेट की उपलब्धता सुनिश्चित करावे साथ ही संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि किसी भी संस्था पर आपूर्ति डी.ए.पी का वितरण पॉश मशीन व रजिस्ट्रर में इन्द्राज कर कृषक के हस्ताक्षर लेकर नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करावे तथा डी.ए.पी के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का कृषक गोष्ठियों में प्रचार-प्रसार करावें। किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी नही हो इसकी व्यवस्था नियमित रूप से निरीक्षण कर सुनिश्चित करे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि प्रदीप कुमार छाजेड व उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार उपस्थित थे ।