जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 10 मई, 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को जोधपुर महानगर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जोधपुर महानगर अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एमएसीटी न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय तथा एन.आई. एक्ट न्यायालय के पीठासीन न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुखराज गहलोत ने जानकारी दी कि बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोक अदालत के लिए चिन्हित राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों में पक्षकारों को ऑनलाइन व ऑफलाइन नोटिस जारी किए जाएं, तथा प्रभावी प्रि-काउंसलिंग के माध्यम से पक्षकारों के मध्य समझौते की प्रक्रिया को सशक्त किया जाए, जिससे अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना के अनुरूप किया जा सके और आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो।
इसके अतिरिक्त, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के अंतर्गत, बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समिति की बैठक भी अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पीड़ित प्रतिकर योजना, मिडियेशन प्रक्रिया, विधिक सहायता योजनाएं तथा आगामी लोक अदालत आयोजन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।