जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन और अटल भू जल की मासिक प्रगति बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन में जिले में डिविजनवार स्वीकृत कार्यो, चल रहे कार्यो एवं पूर्ण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जलदान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वर्तमान में मिशन में संचालित हो रहे कार्यो को गति प्रदान कर समय पर पूर्ण करावें ताकि लोगों को घर-घर जल कनेक्शन का लाभ मिले।
जिला कलक्टर सिंह ने घर-घर जल कनेक्शन की जिले में धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया एवं अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे मासिक लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि अर्जित करावें ताकि लोगों को घर-पर पानी की आपूर्ति का लाभ मिलें। उन्होंने ग्राम पंचायतों, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा विद्यालय जो टेप कनेक्शन से अभी भी वंचित है, उनको भी प्राथमिकता के साथ जल कनेक्शन से अभी भी वंचित है, उनको भी प्राथमिकता के साथ जल कनेक्शन से जुड़वाने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा ने बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 51 हजार 857 घरों में घर-घर जल कनेक्शन किया जा चुका है। जिला कलक्टर ने बैठक में अटल भू जल योजना की भी विस्तार से समीक्षा की एवं सहयोगी विभागों को निर्देश दिए कि योजना में जो धन राशि उन्हें आवंटित हुई है, उसका समय उपयोग करावें। भू जल वैज्ञानिक डॉ.एन.डी.इणखिया ने बैठक में अटल भू जल योजना की विभागवार प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में अधिषाषी अभियंता प्रेमाराम, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार भाखराराम के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।