बारां। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्यामलाल मीना ने बताया की 22 नवम्बर 2024 को मिनी सचिवालय (कलेक्ट्रेट) बारां के सभागार में माननीय प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में 11.00 बजे आयोजित की गई। अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां राजवीर सिंह चौधरी द्वारा अल्पसंख्यक मामलात विभाग सहित उपस्थित समस्त सदस्य विभागों की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए गए। अल्पसंख्यक विभाग की ऋण वसूली एवं ऋण वितरण लक्ष्यों की प्राप्ति, जिले की विभिन्न संस्थाओं के नोडल विभागो को समस्त जिले के आंकड़े उपलब्ध करवाने तथा संधारित्र करने एवं अल्पसंख्यक समुदायों की 15 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
ram


