अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति एवं अतिक्रमण निरोधक समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ram

जयपुर। अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत एवं अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नूनीवाल की अध्यक्षता में पन्नाधाय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध भवन निर्माणों के विरूद्ध नोटिस, सीजिंग, ध्वस्तीकरण के स्वतंत्र अधिकार पूर्व की भांति प्रदान किये जाने का प्रस्ताव को समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगणों द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया।
बैठक में नगर निगम ग्रेटर जयुपर के क्षेत्राधिकार में हो रहे अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर त्वरित कार्यवाही एवं निष्पादन पर चर्चा की गई। चर्चा उपरान्त सतर्कता शाखा को जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर की प्रवर्तन शाखा की तरह ही अवैध भवन निर्माणों के विरूद्ध नोटिस, सीजिंग, ध्वस्तीकरण के स्वतंत्र अधिकार पूर्व की भांति प्रदान किये जाने का प्रस्ताव को समिति सदस्य एवं अध्यक्ष द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया साथ ही नगर निगम ग्रेटर के जोनों द्वारा नोटिस की एक प्रति अवैध भवन निर्माण समिति को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने पर सहमति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *