धौलपुर। निर्वाचन संबधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंट प्रथम व बूथ लेवल एजेंट द्वितीय के तय फॉर्मेट में नियुक्ति की सूचना भरकर जिला निर्वाचन विभाग को अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट की सूचना अपडेट होने से जिला प्रशासन के बूथ लेवल ऑफिसर से समन्वय कर कार्य करने से चुनावी कार्यों में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन संबंधी किसी भी भ्रामक सूचना को रिपोर्ट किये जाने हेतु अपील की। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमानुसार ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरिराम मीना, राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे।
निर्वाचन संबधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
ram


