श्रम विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं एव कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित

ram

झालावाड़। जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने उपखण्ड स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समितियों के पुर्नगठन एवं छः माही सर्वे के तहत संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए उक्त समितियों की सभी उपखण्डों में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए। जिला बाल श्रम रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न इसके पश्चात् जिला बाल श्रम रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स झालावाड़ की बैठक में जिला कलक्टर द्वारा बाल श्रम रोकने के संबंध में एसओपी के अनुसार विभागों एवं संस्थानों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में अधिक से अधिक बाल श्रमिकों को मुक्त कराए जाने का प्रयास करें। इस दौरान बाल कल्याण समिति की सदस्य पूर्णिमा सिकरवार ने कहा कि संबंधित विभाग एवं संस्थाएं बाल श्रम के प्रकरणों की पूर्ण जांच करते हुए उनमें कार्यवाही करें। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बाल श्रम की रोकथाम के संबंध में जागरूकता से संबंधी सुझाव दिए।

जिला स्तरीय बी.ओ.सी.डब्ल्यू टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित
भवन एवं संनिर्माण कामगार अधिनियम 1996 के तहत जिला स्तरीय बी.ओ.सी.डब्ल्यू टास्क फोर्स की बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिले में मनरेगा एवं राजकीय निर्माण कार्यों की निर्माण लागत के एक प्रतिशत उपकर कटौती, जिले में नगरीय निकाय क्षेत्रों में भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति के समय नवीनतम उपकर दर से कटौती एवं गत वर्षों में प्राप्त उपकर व जमा के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपकर की कटौती एवं जमा की विस्तृत रिपोर्ट प्रति माह श्रम विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जिले में निर्माणाधीन कार्यों में संलग्न ठेकेदारों से संस्थान का पंजीयन एवं लाईसेन्स लेने हेतु विभाग के अधीक्षण अभियंता हुकुमचन्द मीणा को निर्देशित किया।

ई-श्रम पोर्टल एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन के दिए निर्देश
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों में कार्यरत समस्त श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। जिला श्रम अधिकारी अजय व्यास द्वारा बैठक में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की सम्पूर्ण जानकारी विभागों के उपस्थित अधिकारियों को दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *