झालावाड़। राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने एवं निवेशकों को राज्य में उद्योग स्थापना हेतु प्रेरित करने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 का आयोजन 09 से 11 दिसम्बर 2024 तक जयपुर में किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में राज्य के सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 का भी आयोजन किया जाएगा। झालावाड़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 अक्टूबर 2024 को होटल मानसिंह पैलेस में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रस्तावित निवेशकों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए तथा जिले में अधिक से अधिक निवेश प्राप्त करने हेतु मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों यथा विद्युत, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, राजस्व, चिकित्सा, श्रम, स्वायत्त शासन, औद्योगिक संघो तथा प्रमुख उधमियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा विद्युत, चिकित्सा, खान तथा अन्य विभागों को एमओयू प्रस्ताव तैयार करवाने हेतु निर्देश प्रदान किये गए। साथ ही औधोगिक संघो के प्रतिनिधियों को भी संभावित निवेशको को एमओयू हेतु प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया।
इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीना तथा रीको यूनिट हेड वी. क.े विजय द्वारा अवगत करवाया गया की अब तक कुल 10 एमओयू (7 जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र व 3 रीको) प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 4 होटल एवं रिसोर्ट, 3 कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा 3 अन्य क्षेत्रो से सम्बंधित हैं। जिससे निकट भविष्य में 197 करोड़ का निवेश तथा 527 रोजगार सृजन होने की संभावना है।
बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश मीना, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बी सहाय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा, आरटीएम भवानीमण्डी के डीजीएम आरके चौधरी, झालावाड़ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के बृजेन्द्र सिंह, एसएसआई भवानीमंडी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, एसएसआईए झालरापाटन के अध्यक्ष मुकेश चेलावत, कोटा स्टोन इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के विशाल मित्तल, राम पाटीदार, सत्यव्रत गुप्ता, मनोज लालवानी सहित विभिन्न उद्यमी उपस्थित रहे।
विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक
विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित लम्बित चली आ रही समस्याओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के संबंध में उक्त प्रकरण को सतर्कता समिति की बैठक में रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने भवानीमण्डी में कोटा स्टोन युनिट का वेस्ट मटेरियल डालने के लिए डम्पिंग यार्ड हेतु ऐसोसिएशन पदाधिकारियों को आस-पास के क्षेत्र में भूमि की जानकारी प्राप्त कर प्रस्ताव नगर पालिका में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन में विद्युत से संबंधित समस्या पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिला कलक्टर ने औद्योगिक ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन में डम्पिंग यार्ड के लिए दी गई राजस्व भूमि का सीमांकन कर आस-पास अतिक्रमण कर बनाए गए आवासीय मकानों को हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार झालरापाटन को दिए।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा भी उनके क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया गया जिनके निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा सहित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक सम्पन्न
कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अन्तर्गत जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में ग्राम उंडल, मोतीपुरा एवं खानपुरिया स्थित पम्प हाऊस व डब्ल्यू टीपी के तीन वर्ष के संचालन एवं संधारण कार्य हेतु मूल योजना में सीएसआर फंड द्वारा किए गए कार्य के उपरांत बची हुई राशि को व्यय किए जाने हेतु अनुमोदन किया गया।
इस दौरान वर्ष 2023-24 में सीएसआर कार्यों तथा वर्ष 2024-25 में सीएसआर के तहत व्यय के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में सीएसआर के प्रावधानों को जिले में समुचित रूप से क्रियान्वित करने, समन्वय कर समुचित सहयोग प्राप्त करने तथा आवश्यक सहयोग प्राप्त करने संबंधी बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा सहित जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।



