झालावाड़। जिले में मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 1131 है। उन्होंने बताया कि 1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में 7 मतदान केन्द्रों तथा 900 से अधिक जनसंख्या वाले राजस्व ग्रामों में जहां मतदान केन्द्र स्थित नहीं है वहां 1 नवसृजित मतदान केन्द्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भिजवाए जा रहे हैं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि उक्त प्रस्ताव स्वीकृत होने पर जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 1139 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डग, झालरापाटन व मनोहरथाना में 2-2 तथा खानपुर में एक 1500 से अधिक मतदाता होने तथा एक नवसृजित मतदान केन्द्र के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 10 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव भी तैयार कर भिजवाए जा रहे हैं।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, राजनैतिक दल इण्डियन नेशनल कांग्रेस से ओम पाठक, भारतीय जनता पार्टी से ओम जांगीड़, आम आदमी पार्टी से राजेन्द्र वास्तव व महावीर गौड़ तथा बहुजन समाज पार्टी से मकसूद मंसूरी सहित निर्वाचन कार्यालय से नायब तहसीलदार कनीजा, अनवर आलम, जावेद खान आदि उपस्थित रहे।