– रोशनी, सफाई , सुचारू यातायात, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें : मंजू शर्मा
– सभी सम्बन्धित विभागों को दिए निर्देश
– जयपुर शहर के भविष्य को संवारने के लिए जुटे जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी
जयपुर। दीपावाली पर्व पर जयपुर शहर साफ सुथरा और रोशनी से जगमग होगा। जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने शनिवार को जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बैठक में दीपावली पर शहर में रोशनी, बिजली की सुचारु आपूर्ति, सफाई, सड़कों की मरम्मत, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि देश विदेश से लोग जयपुर शहर में दीवाली मनाने आते है। हमारी परम्परा अतिथि देवो भव की रही है। ऐसे में शहर को निहारने आने वाले अतिथियों के लिए जयपुर स्मार्ट और जगमग हों, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर तैयारी शुरू कर दें। इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से शहर के विकास के रोड़मेप को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि दीवाली से पहले लाइट व्यवस्था, सड़को के पेचवर्क, अतिक्रमण, जाम की समस्या का समाधान किया जाएं। जिससे आमजन अपने शहर के वैभव और विरासत को निहार सकें। इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दौरान किए गए कार्यों की विवेचना की। जिसमें उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए। वहीं, विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंद आचार्य और महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने भी अपने सुझाव दिए।
परकोटे में जाम की समस्या और ई रिक्शा परिवहन पर मजबूत रोड़मैप तैयार करने के निर्देश- वहीं, सांसद मंजू शर्मा ने परकोटे में आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस और अन्य विभागों से आधिकारियों को मजबूत रोड़मैप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बहुत पुराने बाजार है। शहर के आस पास के इलाकों से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंचते है। ऐसे में परकोटे में रहने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो, और बाहर से आने वाले लोग भी आसानी से खरीदारी कर सकें। इसके लिए स्मार्ट पार्किंग सिस्टम के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ई रिक्शा परिवहन के लिए मजबूत रोड़मैप बनाने के निर्देश दिए।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लोगो को मिल रही अच्छी सुविधा- इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल ने स्मार्ट सिटी परिसर में चल रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे सभी जन प्रतिनिधि को फीडबैक दिया। वहीं विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और कार्यप्रणाली को लेकर सराहना की।
बैठक में ये रहे मौजूद- बैठक में विधायक बाल मुकुंद आचार्य, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, ग्रेटर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, हेरिटेज निगम उप महापौर असलम फारूकी, स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक, दीवाली पर होगा जयपुर शहर जगमग
ram