नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मीणा समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

ram

टोंक। जिले की देवली-उनियारा विधानसभा उप-चुनाव के दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा उपखण्ड अधिकारी मालपुरा अमित चौधरी के थप्पड़ मारने के उपरांत आरोपी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर पथराव के बाद गांव में हुई मारपीट, आगजनी तथा निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार करने के विरोध में सोमवार को मीणा समाज ने स्थानीय डाक बंगला से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एडीएम टोंक को छ: सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। आक्रोशित मीणा समाज लोगों ने ज्ञापन देकर मांग की गई कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा सहित गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा किया जाये, ग्राम समरावता के निवासियों के नुकसान की भरपाई की जावे, गैर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जावे, साथ ही सम्पूर्ण घटनाक्रम की न्यायिक जांच की जावे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष खेमराज मीणा, अध्यक्ष शिवजीराम मीणा, घनश्याम घारोला, बुद्धराम मीणा, गणेश लाल, रामकरण मीणा, रामफूल मीणा, जसराम मीणा, बद्रीलाल, यादराम मीणा, पांचूलाल मीणा, शिवपाल, मुनीम मीणा अलीगढ़, अशोक मीणा, श्योलाल, राजेश मीणा, रामगोपाल पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शंकर लाल मीणा सहित सौ-डेढ़ सौ मीणा समाज के लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष शिवजीराम मीणा के नेतृत्व में भी ज्ञापन सौंपा। वहीं कस्बा उनियारा में मीणा समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर गिरफ्तार किये गये नरेश मीणा सहित अन्य लोगों की रिहाई करने की मांग की गई। ज्ञात रहे कि 13 नवम्बर को मतदान के दिन ग्राम समरावता के ग्रामीणों द्वारा अपने गांव को देवली उपखण्ड में नहीं रखने व उनियारा उपखण्ड में रखने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा था, इसी दौरान मौके पर मौजूद उपखण्ड मालपुरा अमित चौधरी पर जबरन मतदान कराने का आरोप लगाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा उनके थप्पड़ मार दिये जाने जाने की घटना के पश्चात रात्रि को मतदान समाप्त होने के बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार करने जब पुलिस गई तो वहां उपजे हालातों के बाद गांव में हुई आगजनी में लगभग सौ वाहनों को आग लगाने एवं घरों में तोडफ़ोड़ की घटना के बाद लगभग 60 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं मौके से फरार होने के कारण दूसरे दिन नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में मीणा समाज आंदोलनरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *