गंगानगर। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में जारी नशा मुक्त गंगानगर अभियान और विश्व नशा मुक्त दिवस (26 जून) के उपलक्ष्य में मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को चार साहिबजादे चैरिटेबल ट्रस्ट में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी देवानंद और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक वीरेन्द्र पॉल सेखों, विक्रम ज्याणी, सुरेन्द्र मदान, प्रवीण कुमार, मनीष, हरविंद्र एवं रमन सहित अन्य मौजूद रहे। सेखो ने कार्यक्रम में कहा कि नशा सिर्फ शरीर को ही नहीं, आत्मा को भी दूषित करता है। योग और ध्यान के माध्यम से हम अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान सकते हैं और उस अधूरेपन को भर सकते हैं, जिसे लोग अक्सर नशे में तलाशते हैं। अभियान के सह-प्रभारी विक्रम ज्याणी ने कहा नशा केवल व्यक्ति नहीं, परिवार और समाज को भी बर्बाद करता है। योग और ध्यान न केवल स्वस्थ जीवन की दिशा है, बल्कि आत्मनिरीक्षण का वो मार्ग भी है, जहाँ से परिवर्तन की शुरुआत होती है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक योग अभ्यास किया। ध्यान सत्र में भाग लिया और नशा छोड़ने व दूसरों को भी नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करने की सामूहिक शपथ ली।

विश्व नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत ध्यान व योग शिविर आयोजित
ram


