सीकर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 जनवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस व शक्ति दिवस मनाया जाएगा। अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। चिकित्सकों द्वारा गर्भावस्था में बरतने वाली सावधानियों व पोषण युक्त आहार की जानकारी दी जाएगी। यह दिवस प्रत्येक माह में अब तीन बार मनाया जाता है। विभाग की ओर से 9, 18 व 27 तारीख को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए विभाग की ओर से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसडीएच और जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी जानकारी दी जाएगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान की जांच, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच कर आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयां दी जाएगी। विभाग की ओर से मंगलवार को शक्ति दिवस भी मनाया जाएगा। इसके तहत महिलाओं व बच्चों को एनीमिया रोग से मुक्त करने के लिए आयरन की गोली दी जाएगी।
गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर खून बढऩे की दवा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस व शक्ति दिवस आज
ram