धौलपुर। जिले की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए उद्देश्य से जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को बॉर्न हेल्दी प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्था जपाईगो एवं चाइल्ड इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रसव पूर्ण सेवाओं को और गुणवत्तापूर्ण बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिला सभी जांच गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें।
उन्होंने गर्भावस्था देखभाल, पोषण, टीकाकरण, प्रसवपूर्व जटिलताओं की पहचान पर जोर दिया है स इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिला का जॉच करवाया जाता हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा उच्च जोखिम गर्भवती महिला का चिन्हीकरण सुनिश्चत करें। जिससे गर्भवती महिलाओं को सही इलाज उपलब्ध हो सके। प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल इनचार्ज भरतपुर से जपाईगो प्रतिनिधि डॉ. जयपाल त्रिवेदी, जपाईगो जिला समन्वयक सुमित पुरी सहित सभी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

चिकित्सा अधिकारियों को दिया गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्ण देखभाल का प्रशिक्षण
ram


