नशा मुक्ति और बच्चा वार्ड में बेहतर हुईं चिकित्सा सुविधाएं

ram

श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय के नशा मुक्ति और बच्चा वार्ड की चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। इससे जहां एक ओर यहां आने वालों को बेहतर माहौल और सुविधाएं प्राप्त हो रही है, वहीं दूसरी ओर माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पात्र तक समुचित रूप से पहुंच रहा है।
राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा ने बताया कि राज्य सरकार और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार नशा मुक्ति वार्ड और बच्चा वार्ड की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। बच्चा वार्ड में छोटे बच्चों के लिये प्ले जोन बनाते हुए दीवारों पर सुन्दर और आकर्षक कार्टून और चित्र वाले पोस्टर लगाये गये हैं। बच्चों को लुभाने वाले कार्टून्स युक्त चादरें प्रयोग में लाई जा रही है। इसी तरह नशा मुक्ति वार्ड में नशा छोड़ने के लिये प्रेरणादायी संदेश, स्लोगन लिखवाये गये हैं। इसके साथ-साथ नशा छोड़ने के लिये यहां भर्ती होने वालों के लिये टीवी और व्यायाम के लिये ट्रेडमिल, साईकिल की व्यवस्था की गई है। मरीजों के परिजनों को गर्मी से बचाव के लिये ग्रीन चादर की छाया की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती होने वालों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इस वार्ड में आगन्तुकों के यात्रा विवरण को भी दर्शाया गया है और पर्दें भी आकर्षक लगाये गये हैं ताकि यहां आने वालों को बेहतर माहौल मिल सके। अब तक वार्ड में नशा छोड़ने के लिये 500 से अधिक व्यक्ति आये, जिनमें से 265 से अधिक उपचार पा चुके हैं। इनका नियमित रूप से फॉलोअप किया जा रहा है। गत दिवस जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने भी नशा मुक्ति और बच्चा वार्ड का अवलोकन करते हुए नशा मुक्ति के लिये आने वालों का नियमित फॉलोअप करने के साथ-साथ उन्हें दी जाने वाली दवाओं और काउंसलिंग रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति के लिये नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान भी संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत आमजन को नशा मुक्ति के लिये जागरूक करने के साथ-साथ नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के नशा मुक्ति वार्ड में आने वालों को भी नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए नशा न करने और दूसरों को नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया जा रहा है। समन्वित प्रयासों के चलते नशा मुक्ति के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *