
बामनवास:आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर अंजलि राजौरिया व जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बामनवास अंशुल सिंह व स्वीप प्रभारी डॉ जगदीश प्रसाद गुर्जर के निर्देशन मे चिकित्सा विभाग में आई हुई आशा सहयोगिनियों व कार्मिकों को प्रशिक्षक डालचंद स्वर्णकार व मृगेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष से ऊपर के व 40% से अधिक विकलांगता रखने वाले मतदाताओं को घर से ही दी गई मतदान की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
डॉ नंदकिशोर मीना बी सी एम ओ बामनवास व बृजमोहन मीना ADO पंचायत समिति बामनवास के द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप ,सक्षम ऐप ,सी विजिल ऐप, केवाईसी ऐप के बारे में उपस्थित आशा सहयोगिनियों व कार्मिकों को बताया गया। डालचंद स्वर्णकार के द्वारा VHA ऐप के बारे में जानकारियां दी।
कार्यक्रम के अंत में कस्बे के मुख्य बाजार गली मोहल्ले में होते हुए मतदाता जागरूक रैली निकालने के बाद प्रशिक्षक डालचंद स्वर्णकार के द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलवाई गई।