चूरूः अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, तहसील महिला प्रकोष्ठ चूरू की प्रेरणा से डाबर इण्डिया लि. की ओर से रविवार को नया बास में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्ष कल्पना जांगिड़ ने बताया कि शिविर में 153 व्यक्तियों की बीएमडी जांच एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने भगवान धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महामंत्री मीनाक्षी जांगिड़, प्रचार मंत्री अनिता जांगिड़, उपाध्यक्ष ममता जांगिड़, सुनीता जांगिड़, कनक जांगिड़, शीतल जांगिड़, किरण जांगिड़, रेखा जांगिड, बैजूराम जांगिड़, नीरज जांगिड़, बुद्धरमल जांगिड़, महावीर प्रसाद, हरिकिशन, गिरधारी लाल राजोतिया, वैध पवन कुमार जांगिड़, वैध गोविंद प्रसाद शर्मा, हिमांशु पारीक, मनोज निर्मल, विकास, संजय, विनोद, जितेंद्र स्वामी, फार्मासिस्ट नवीन कुमार शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
जांगिड़ ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सा जांच शिविर आयोजित
ram