सीकर,। गैटवेल हॉस्पिटल तथा डॉक्टर बी एल रणवा टीम द्वारा चलाया गया चिकित्सा शिविर अभियान लगातार जारी है गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए चलाए गए अभियान के तहत आज सावली रोड स्थित मारू पार्क में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां 167 मरीजों की जांच की जाकर दवाई दी गई चिकित्सा शिविर में लोग जांच करा कर दवाइयां लेते हुए टीम का आभार व्यक्त कर रहे हैं गेटवेल हॉस्पिटल व डॉ बीएल रणवा टीम द्वारा आयोजित किया जा रहे शिविर से लोगों को काफी राहत मिल रही है गेट वेल हॉस्पिटल और डॉक्टर बीएल रणवा टीम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान देने हेतु जो नवाचार शुरू किया है। वह आमजन के लिए कारगर साबित हो रहा है उक्त अभियान का आज तीसरा दिन रहा मारू पार्क में आयोजित चिकित्सा शिविर में अस्पताल की टीम के फिजिशियन डॉक्टर मनीष रणवा वही अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश रणवा के साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण जांगिड़, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एस आर रणवा व सामान्य चिकित्सक डॉ प्रकाश रणवा ने जांच करते हुए परामर्श दिया ।वर्तमान समय में आई फ्लू और मौसमी बीमारियों को देखते हुए आम जन के लिए यह सुखद खबर है कि आई फ्लू और मौसमी बीमारियों की दवा भी शिविर के दौरान जरूरतमंद को निशुल्क दी जा रही है गेटवेल हॉस्पिटल द्वारा चलाया गया यह अभियान लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है शहर के आमजन सिविल से लाभान्वित होकर गेटवेल हॉस्पिटल का आभार व्यक्त कर रहे हैं ।
चिकित्सा शिविर का अभियान स्वास्थ्य शिविर 549 मैरिज लाभान्वित
ram