
शहर की तीन दुकानों से लिए तेल के सैंपल।
दुकानदारों को दी गई हिदायत दो-तीन बार से ज्यादा काम में ना लिया जाए तेल न्यूज़पेपर में ना दिए जाए चाट पकौड़ी।
डीडवाना शहर में आज स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा तीन अलग-अलग दुकानों से सैंपल कलेक्ट किए गए। सीएमएचओ अनिल कुमार के निर्देशन में बार-बार शिकायतें मिलने पर आज शहर के गुदड़ी बाजार में उदासी नमकीन भंडार भार्गव चौक में गणेश नमकीन भंडार और उदासी नमकीन भंडार से चार्ट पकौड़ी के काम में लिए जा रहे तेल के सैंपल कलेक्ट किए गए। वहीं दुकानदारों को यह हिदायत भी दी गई। कि दो से तीन बार तेल को काम में लेने के बाद में तेल को काम में नहीं लिया जाए। वहीं जिस तरह न्यूज़पेपर के अंदर चार्ट पकोड़े दी जाती है। इसको लेकर भी हिदायत दी गई।और चेतावनी दी गई अगर दोबारा ऐसा पाया जाता है ।तो उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं तीनों दुकानों से सैंपल लिए गए।सैंपल को जांच के लिए आगे भेजा जायगा। जांच आने के बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह कार्रवाई की गई ।जिसमें बाबूलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमाराम वाहन चालक इस कार्रवाई में मौजूद रहे।सीएमएचओ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई ।बार-बार घटिया तेल काम में लेने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह कार्रवाई शहर में तीन दुकानों पर की गई है।


