पाली। जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड में है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को भी पाली शहर सहित जिले भर में डोर टू डोर सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधियां जारी हैं।
सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन जागरुकता अभियान के अंतर्गत एएनएम व आशाओं की ओर से एंटीलार्वा गतिविधियां कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी है।
उन्होंने बताया कि बारिश को देखते हुए आने वाले 5-6 दिनों में पाली षहर में जहां भी पानी का भराव है वहां पर करीब 6 हजार आॅयल बाॅल्स डालने की गतिविधि की जाएगी। अभियान के तहत सोमवार को ही पाली शहर में सर्वे टीमों द्वारा करीब 500 से अधिक आॅयल बाॅल्स डाली गई। उन्होंने बताया कि इस सघन अभियान में किसी भी कार्मिक की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मौसमी बीमारियों के बचाव के उपायों में जुटा चिकित्सा प्रशासन
ram


