जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को हिंगोनिया गौशाला का औचक निरीक्षण कर वहां चल रही गतिविधियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गोवंश को हरा चारा खिलाकर उनका स्नेहपूर्वक दुलार भी किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बीमार गायों के लिए बनाए गए आईसीयू, चारा गोदाम, और पानी व छायादार स्थानों की उपलब्धता की स्थिति देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी को देखते हुए हरा चारा, स्वच्छ पेयजल और ग्रीन नेट जैसी सुविधाएं गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाएं। महापौर डॉ. गुर्जर ने राजस्थान की देसी नस्लों के संरक्षण हेतु स्थापित ‘काऊ सफारी’ का भी अवलोकन किया। यहाँ राठी, साहीवाल, कांकरेज, थारपारकर, नागौरी और गिर जैसी पाँच से अधिक प्रजातियों की देसी गायों को संरक्षित किया गया है। उन्होंने गौ परिक्रमा स्थल की स्थिति का भी जायज़ा लिया। निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा कि “यदि हमें गौवंश को स्वस्थ और संरक्षित रखना है तो हमें ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ का पूर्णतया बहिष्कार करना होगा। यह प्लास्टिक गायों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।” इस अवसर पर डॉ. राकेश कारोलिया, सुरेंद्र, पशुधन निरीक्षक उमाशंकर सहित हिंगोनिया गौशाला के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंगोनिया गौशाला पहुंची महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
ram


