राइजिंग राजस्थान में जरूरी है ज्यादा से ज्यादा सहभागिता

ram

चूरू। चूरू जिले में 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट 2024 कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन एवं सहभागिता के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में लघु उद्योग भारती सदस्यों तथा बैंकर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उद्योग महाप्रबंधक नानु राम गहनोलिया ने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को आग्रह किया कि चूरू जिले के एनआरआर एंव एनआरआई की सूचना उपलब्ध कराने में सहयोग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को निवेश हेतु आमंत्रित किया जा सके तथा राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये लघु उद्योग भारती की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी बैंकर्स को अधिक से अधिक लोंगो को प्रेरित कर जिले में निवेश हेतु आमंत्रण का आग्रह किया है।

बैठक में एलडीएम अमरसिंह, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय सदस्य दौलत तंवर, विश्वकर्मा उद्योग संघ के सचिव अजीत अग्रवाल, चूरू औद्योगिक संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बुडानियां, सांई इण्डस्ट्रीज के लीलाधर, भारतीय स्टेट बैंक के संदीप पूनिया, आईसीआईसीआई बैंक के शुभकरण, बीओबी के डीके मीणा, बैंक ऑफ इंडिया के अभिषेक, यूको बैंक के मो लतीफ, एक्सिस बैंक के यासिर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *