मौलासर। ग्राम बांसा में आवारा सांडो के शिकार हो रहे ग्रामीणों में काफी रोष है मंगलवार देर शाम आवारा सांड ने एक महिला को निशाना बनाया जिससे महिला के पेट पर काफी टाँके आये गनीमत रही कि नन्हे बच्चे को सुझबुझ से बचा लिया तत्काल ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया इसके पहले तीन चार ग्रामीणों पर आक्रमण किया था मगर गंभीर चोट नहीं लगी स्कूल जाने वाले बच्चे भी निकलते है हर समय खतरा बना रहता है।

मौलासर : आवारा सांडो से परेशान ग्रामीण
ram


