मौलासर : ग्राम धनकोली में संघ शताब्दी वर्ष पर विजयादशमी उत्सव का धूमधाम से आयोजन

ram

मौलासर। ग्राम धनकोली, 5 अक्टूबर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम धनकोली में विजयादशमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री लीलाधर जी सोनी, प्रांत मंत्री सेवा भारती एवं विभाग कार्यकारिणी सदस्य नागौर व श्री अशोक जी चौधरी खंड कार्यवाह कुचामन अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जिन्होंने उपस्थित गणवेशधारी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। लीलाधर जी सोनी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भावना, सामाजिक योगदान और अनुशासन की महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि सेवा के कार्यों में स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे समाज के उज्जवल भविष्य के निर्माता हैं। देश व समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रत्येक स्वयंसेवक को पंच परिवर्तन के बारे में अवगत करवा कर अपने जीवन,परिवार व समाज में चरितार्थ करने हेतु मार्गदर्शित किया इसमें पहला परिवर्तन “कुटुंब प्रबोधन” में हमें अपने परिवार में भारतीय संस्कार आपसी भाईचारा व हर सदस्य संस्कारवान हो के बारे में बताया। द्वितीय पंच परिवर्तन में “समरसता” के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। तृतीय परिवर्तन में “पर्यावरण संरक्षण” के बारे में बताया जिसमें पानी और प्लास्टिक के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।चतुर्थ परिवर्तन “स्व का बोध”करना जिसमे पारंपरिक वेशभूषा, चाल चलन,हमारी तिथियां के अनुसार त्यौहार, हमारे संबोधन के तरीकों के बारे में सभी स्वयंसेवकों को अवगत कराया। इसी कड़ी में अंतिम पंच परिवर्तन “नागरिक कर्तव्य” जिसका हमे देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में निर्वहन करना है समृद्ध राष्ट्र हेतु नागरिकों के जो कर्तव्य हैं उन कर्तव्यों की निष्ठा से पालन हेतु आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम में गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लिया, जिससे उत्सव की गरिमा और बढ़ गई। उपस्थित ग्रामवासियों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राष्ट्र निर्माण एवं सामाज सेवा के लिए संकल्पित हुए।इस प्रकार ग्राम धनकोली में संघ शताब्दी वर्ष का यह विजयादशमी उत्सव राष्ट्रीय एकता और सेवा के प्रति जागरूकता का संकल्प लेकर सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *