मौलासर। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम लादड़ीया के शिवनाथराम कड़वा का निधन गुरुवार को हो गया वो 90 वर्ष के थे। कड़वा हमेशा गौशाला सहीत सामाजिक कार्य करने में अग्रणी थे। जिनके बैटे बंशीधर, कापरेटिव चैयरमेन मांगीलाल, गंगाराम, मदनलाल, प्रेमाराम, राजूराम कड़वा पत्रकार,बंजरग शुभम् सहीत थे। उनके निधन पर गांव में शौक की लहर दौड़ गई।

मौलासर : लादड़ीया में समाजसेवी कड़वा का निधन
ram