मौलासर। निकटवर्ती ग्राम निमोद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष पर 10 अगस्त से श्री मद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ किया जाएगा। जिसमें कथा वाचक नेमीचंद शास्त्री के श्री मुख से कथा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 4:00 बजे तक 10 अगस्त को श्री राम मंदिर से सवेरे 10 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी जो भार्गव मौहल्ला बस स्टैंड इंदिरा कॉलोनी मोतीपुरा होते हुए कथा स्थल गोपाल जी महाराज के मंदिर पहुंचेगी। किशनलाल मुंड ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन भव्य जागरण का आयोजन भी रखा गया। शानदार झांकियां मंदिर की विशेष सजावट सपना अग्रवाल द्वारा कृष्ण राधा का श्रृंगार एवं रोज आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। नेमीचंद शास्त्री किशनलाल मुंड, राम अवतार शर्मा, सम्पत महर्षि, जेठूराम गुजर, श्री निवास शर्मा सहित ग्रामीण मोजूद रहे।

मौलासर : 10 अगस्त से निमोद में श्री मद् भागवत कथा, शनिवार को किया पोस्टर विमोचन
ram


