मौलासर। ग्राम पंचायत बांसा सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण बाजरा,मूंग ,ग्वार की खड़ी फसलों में पानी भराव के कारण हो रहे नुकसान से किसानों में छाई मायूसी। किसानों पर इस बार भारी आफत आ पड़ी है. इस मानसून भीषण बारिश के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है. यहां तक कि किसानों का इस बार खर्चा भी पूरा नहीं निकलेगा.उनके बीज, मेहनत व मजदूरी के पैसे भी इसमें नहीं बच रहे हैं. यहां तक कि किसानों का खाद, बीज और मुनाफा काश्त जमीन के लिए दिया गया पैसा भी जेब से देना पड़ रहा है अभी भी खेतों में पानी भरा हुआ है और लगातार बारिश भी हो रही है एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया, जो किसानों के लिए आफत का कारण बना। आसमान में बादलों की आवाजाही रही। अचानक से मौसम बदला और हवा के साथ रुक रुक कर तेज बौछारें पड़ी।जिससे खेतोमें पानी का बहाव हुआ।ऐसे में खेतों में खड़ी फसल और एकत्र की गई फसलों में खराबा संभावित है।बरसात से किसानों के अरमान मिट्टी में मिल गए। खेतों में खरीफ की मूंग, बाजरा, मोठ, तिल व ग्वार की फसलों को भारी नुकसान हुआ।

मौलासर : बरसात बन रही किसानों के लिए आफत,बरसात से किसानों के अरमान मिट्टी में मिले
ram


