मौलासर। नजदीकी ग्राम निमोद में “वेस्ट से बेस्ट” कलाकृति कोमल मेघवाल द्वारा बनाई गई है, यह एक प्रेरणादायक और रचनात्मक गतिविधि है। इस तरह की कलाकृति बनाने से न केवल कचरे को कम करने में मदद मिलती है, बल्कि रचनात्मकता और कलात्मकता को भी बढ़ावा मिलता है। वेस्ट मैटेरियल से फैंसी डेकोरेटिव आइटम बनाती है यह कलात्मक कौशल और रचनात्मकता को विकसित करने का एक मजेदार तरीका है। यह कलात्मक कौशल और रचनात्मकता को विकसित करने का एक मजेदार तरीका है।कोमल की रूचि पढाई से भी ज्यादा कलाकृति में रही मगर कला की पहचान घर तक ही सिमट कर रह जाने से काफी निराशा है कोमल अपनी कला को आगे तक ले जाना चाहती है।

मौलासर : निमोद की बिटिया ने बनाई “वेस्ट से बेस्ट” कलाकृतियाँ
ram


