– विशाल भजन संध्या में बेनीवाल का किया गर्मजोशी से स्वागत जिलिया गांव में 5 हाई मास्क लाइट की घोषणा
मौलासर। वीर तेजाजी जयकारों के साथ निकटवर्ती ग्रामीण अंचल उदयपुरा-जिलिया में राणासर-कोटपूतली स्टेट हाइवे पर स्थित बाईपास तिराहे पर वीर तेजाजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व विशाल तेजा गायन में रात 2:30 बजे पहुँचे नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने वीर तेजाजी मंदिर में धोक लगाकर अपने नागौर लोकसभा क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।हनुमान बेनिवाल के साथ काफी जनसैलाब था जो करीब आधा दर्जन डीजे के साथ जिलिया-उदयपुरा सीमा पर स्थित वीर तेजाजी मंदिर में सभी ने दर्शन कर विशाल भजन संध्या में भजनों का आनंद उठाया।इस मौके पर हनुमान बेनिवाल ने नावाँ विधानसभा क्षेत्र की जनता व मंदिर विकास समिति द्वारा जोरदार स्वागत सत्कार करने पर आभार प्रकट किया।ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत जिलिया में हनुमान बेनिवाल ने 5 हाई मास्क लाइट की घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान हनुमान बेनिवाल के साथ ही अन्य अतिथियों में महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह चौधरी, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज भगत,विजेन्द्र मुहाल का मंदिर के पुजारी भोमाराम जड़ावटा,परसाराम राठी,गणेश घोटिया,ओंकार कड़वा,तिलोकाराम घोटिया,ज्ञानाराम रणवां,हनुमान गुर्जर, मोहनराम जड़ावटा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने वीर तेजाजी महाराज का दुप्पटा व साफा बंधन द्वारा स्वागत किया।भजन संध्या में विक्की एंड पार्टी,मंजीत खाल्या सहित स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां पेश की।

मौलासर : वीर तेजाजी मंदिर उदयपुरा-जिलिया में रात 2:30 बजे नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने लगाई धोक
ram