मौलासर। जीनस कम्पनी द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन कस्बे में विरोध करने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। विरोध प्रदर्शन करने को लेकर समोवार को एईएन कार्यालय के सामने अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुये धरना दिया, वही सहायक अभियंता राकेश बंजारा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में उन्होंने बताया की बिजली विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना और जनसहमति के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं । वही स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई समस्याएं होंगी । बिजली बिल में अनियमित वृद्धि होगी। तकनीकी खामियों और डेटा में गड़बड़ी की आशंका भी बनी रहेगी। इस विरोध प्रदर्शन में किसान सभा जिला अध्यक्ष भागीरथ नेतड़, जिला सचिव मोतीलाल शर्मा, भवरंलाल बलारा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगदीश गोदारा, गोमाराम खिलेरी, मोतीराम बलारा, सुबेदार गोपीराम बलारा सहित कई लोग मोजूद रहे ।

मौलासर : स्मार्ट मीटर के विरोध में सौंपा ज्ञापन
ram