मौलासर। ग्राम पंचायत बांसा के किसानों को 20 जून शुक्रवार को वितरण किया।बीज वितरण बीज वितरण कमेटी का गठन करके पहले आओ पहले पाओ के आधार पर महिला कृषकों को प्राथमिकता देते वितरण किया गया। कृषि पर्यवेक्षक मनोज घसवां ने बाजरा मिनीकिट एवं बीजोपचार की जानकारी दी।इस मौके पर जन प्रतिनिधि सहित किसानो ने भाग लिया।

मौलासर : मिनीकिट बीज वितरण के साथ दी बीजोपचार की जानकारी
ram


