मौलासर। ग्रामीण क्षेत्र सहित अंचल में दक्षिण पश्चिम मानसून के मंगल प्रवेश होने के साथ ही धरती पुत्र किसानों ने अब अपने अपने खेतों में खरीफ सीजन में बोई जाने वाले मुख्य फसलें जेसे मुगं मोठ ओर ग्वार वह दलहन और तिलहन उत्पादन देने वाली फसलों को बोने में जूट गए हैं। मानसून की झमाझम बरसात होने के बाद धरती पुत्रों में बारिश होने के साथ ही धूप से तपे हुए खेतों में खरीफ फसलें बिजाई करने में किसान दिन रात अपने अपने खेतों में हल जोत पसीना बहा रहे हैं । पीपला का बास से किसान सिताराम व प्रभु राम रणंवा ने बताया कि इस बार क्षेत्र में मानसून की जोरदार बारिश बरसनें से अंचल में किसानों के चेहरे पर अब खुशियों कि महक चमक छाई हुई हैं। वहीं बरसात से पशुपालन करने वाले किसान वर्ग और पशुपालकों चारे पानी का संकट दूर हो जाएगा। भूमि पुत्र किसानों ने बुवाई करने से पहले अपने खेतों में आराध्य देव की पूजा अर्चना कर अन्नदाताओं ने शुरू की बुवाई।

मौलासर : अन्नदाताओं ने शुरू कर दी मूग ग्वार की बुवाई
ram


