– मंदिर परिसर में तेजा गायन का आयोजन, गौ हितार्थ के लिए तीन लाख रूपये की राशि का मिला सहयोग
मौलासर। नजदीकी ग्राम बांसा में मंदिर में दुर्गा नवमी के अवसर पर एक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की। वहीं दुर्गा माता मंदिर में यजमानों ने शतचंडी यज्ञ में दी पूर्णाहुति भी दी । वहीं मेले में लगी झूले,चाय नास्ते की होटले, मनिहारी सामान की दुकानें, आइस क्रीम, फल फ्रूट, कृषि औजार व दैनिक जरूरत की वस्तुओं की लोगो ने जमकर खरीदारी की।
गौ हितार्थ के लिए जुटाए तीन लाख इकावन हजार की राशि – जानकारी के अनुसार बांसा दुर्गा माताजी मंदिर मेले परिसर में तेजा गायन का आयोजन किया गया । जहां दूर दराज से आये तेजा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक तेजा भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं तेजा गायन के दौरान गौशाला हितार्थ के लिए ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया । ग्रामीणों ने बताया कि तेजा गायन में कुल तीन लाख की राशि गौशाला के लिए सहयोग मिला । वहीं तेजा गायन में डांस कलाकार द्वारा नृत्य से भाव विभोर कर दिया।तेजा गायन में श्रद्धालु शाम तक बैठे रहे।गौशाला में जमकर दान दिया। वहीं मेला शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।

मौलासर : बांसा दुर्गा माताजी मेले में उमड़ा जन सैलाब
ram