मौलासर। श्री कृष्ण गौशाला, नुवा में गौ माता एवं गुरुदेव की कृपा और गौ संवर्धन पर्यावरण सरंक्षण समिति सीकर की प्रेरणा से लोकार्पण भूमि पूजन महंत महावीरजती जी पीठाधीश्वर शिवमठ धाम गाडोदा व महंत चंद्रमा दास जी पुजारी पालवास के सानिध्य में चाराघर, प्रवेश द्वार, जल मंदिर, चारा ठाण, पानी खेली आदि का आयोजन हुआ। इसी के साथ गौ स्वामणी का आयोजन किया गया। जिसमें गायों को एक पिकअप हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर गौ संवर्धन पर्यावरण संरक्षण समिति सीकर अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़, सचिव ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से भामाशाह अजीत सिंह नाथावत ने फूल साइज का चारा घर, सीताराम कुमावत ने प्रवेश द्वार, दिनेश कुमावत जल मंदिर, सुरेश घोडेला चारा ठाण, हरीश अग्रवाल व कार्तिकेय शर्मा खेली निर्माण कार्य आदि के लिए सहयोग किया। इस अवसर पर दयाल सिंह शेखावत, सुरेश चोटिया, जुगलकिशोर कुमावत, संदीप वर्मा, आनंदीलाल सिहोटिया, मुकेश कुमावत, मीरा कुमावत, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सीकर महेश शर्मा, परमेश्वर काछवाल, का गौ सेवा समिति नूवा की ओर से स्वागत किया गया। से. नि. एडीएम श्री ईश्वर सिंह राठौड़ ने अपील की और कहा कि गौ विश्वस्य मातर का संकल्प लेकर गाय की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, गौ भक्त उपस्थित रहे।

मौलासर : गौ संवर्धन पर्यावरण सरंक्षण समिति सीकर की प्रेरणा से लोकार्पण भूमि पूजन
ram


