मौलासर। डीडवाना विधायक व पूर्व मंत्री यूनुस खान शनिवार को तीन दिवसीय डीडवाना विधानसभा के दौरे पर रहे, विधायक खान क्षेत्र में बारिश से प्रभावित बाजरे, मूँग की फसलों का जायजा लिया। उन्होंने अलखपुरा सहित कई गांवों का दौरा किया।उन्होंने मौके पर फसल खराबा दिखाते हुए किसानों से संवाद किया। विधायक खान ने किसान बोदूराम बावरी ओर जुगल किशोर मेघवाल से बातचीत की और तहसीलदार तुक्काचंद को गिरदावरी के निर्देश दिए। उन्होंने फसल खराबी की रिपोर्ट जल्द सरकार को भेजने को कहा। वही लगातार बारिश के कारण बाजरे की फसल गलने लगी है। विधायक खान ने कहा की बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कर उन्हें मुआवजा दिलाने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच अलखपुरा श्रवणराम बिजारणिया, पूर्व सरपंच निम्बीकलां अली खा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इकबाल खा, बोदूराम बावरी अलखपुरा, बजरंग लाल, सहित अनेक किसान उपस्तिथ रहे।

मौलासर : बारिश से बाजरे,मूँग की फसल को नुकसान:विधायक खान ने किया निरीक्षण
ram