मौलासर। निकटवर्ती ग्राम बांसा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि प्रशासक गुमान बुगालिया,विशिष्ट अतिथि विष्णु पूरी,मेघा राम बुगालिया,मोहन राम फौजी,मोती राम ने प्रधानाचार्य मदन लाल थोरी के सानिध्य में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया साथ ही शाला में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।इस अवसर परनारायण सिंह मेड़तिया, दिलीप सिंह,राकेश अग्रवाल,राजकुमार मोहनपुरिया, श्रवण शर्मा,जगदीश प्रसाद, भगवाना राम,मोती राम,शिवभगवान, मुकनाराम, नाहर सिंह,दामोदर, ओमप्रकाश,दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा,प्रमोद बुगालिया, पप्पू गढ़वाल सहित शाला परिवार व ग्रामीण मौजूद रहे।

मौलासर : बांसा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
					ram				
			
			
 

