नारायणपुर। अलवर में अंतरराष्ट्रीय क्षय दिवस के उपलक्ष्य में टीबी मुक्त पंचायत 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा रहे। कार्यक्रम में ज्ञानपुरा सरपंच एवं नवगठित नगर पालिका नारायणपुर उपाध्यक्ष विजय इंदौरिया को वन मंत्री संजय शर्मा ने टीबी मुक्त ज्ञानपुरा पंचायत बनाने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ये ग्राम पंचायत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023 में टीबी से मुक्त हुई थीं। सरपंच एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष विजय इंदौरिया ने कहा कि अन्य सरपंचों को भी अपने ग्राम पंचायत में सम्भावित क्षय रोगियों की अधिक से अधिक जांच कराकर अपनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त कराये। विजय इंदौरिया खरकड़ी खुर्द में नन्दी शाला का संचालन कर रहे हैं जिसको जिला स्तर पर उत्कृष्ट नन्दीशाला सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं। वही “काऊ बैक टू होम,” “ऑक्सीजन बैक टू एनवायरनमेंट,” “वाटर बैक टू लैंड” का अभियान चला कर जनहित एवं कल्याणकारी कर रहे हैं। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सम्मान मिलने पर ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से विजय कुमार इंदौरिया को बधाई दी गई।

वन मंत्री संजय शर्मा ने सरपंच विजय इन्दौरिया को किया सम्मानित
ram