झालावाड़। नशामुक्त भारत अभियान अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय नशामुक्त भारत अभियान समिति की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा अभियान अन्तर्गत जिले में मास्टर वॉलिंटियर्स को नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिले में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की प्रति जागरूकता हेतु संबधित विभागों को कार्यक्रम करने एवं नशामुक्त भारत अभियान अन्तर्गत सचालित एनएमबीएम पोर्टल पर गतिविधियों को अपडेट करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नशामुक्त भारत अभियान अन्तर्गत आशा सहायोगनियों, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभियान अन्तर्गत जोड़े जाने पर चर्चा की गई, ताकि उनके सहयोग से स्थानीय स्तर पर नशे से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवारों को चिन्हित कर उनका पुनर्वास किया जा सके। बैठक में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला स्तरीय अधिकारी सहित स्वयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।
नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मास्टर वॉलिंटियर्स को किया प्रोत्साहित
ram


