भरतपुर। कांग्रेस के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र शर्मा और जिला उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान सहित गणमान्य लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि। उपस्थित लोगों ने शहीदों को किया नमन। एंकर भरतपुर में रविवार को भूरी सिंह व्यायामशाला पर शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान सहित गणमान्य लोगों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के ही दिन देश के तीन वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए थे। इस दिन को इन तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन हमें इन वीर शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आजादी के लिए क्या क्या बलिदान दिया गया। इसका सम्मान करना चाहिए।

भूरी सिंह व्यायामशाला पर मनाया शहीद दिवस
ram