जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने राव तुलाराम शहीदी दिवस के अवसर पर अलवर जिले में राव तुलाराम सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में राव तुलाराम का अतुल्य योगदान रहा।
शर्मा ने शहीद सम्मान यात्रा एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में शिरकत की। वन मंत्री द्वारा विधायक निधि कोष से करीब सवा 4 लाख रूपये की लागत से राव तुलाराम सर्किल के प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य व सीढ़ी निर्माण कार्य व रिनोवेशन कार्य कराने पर शहर यादव महासभा द्वारा उनका चांदी का मुकुट, साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
मंत्री शर्मा ने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिखाये गये देशभक्ति के मार्ग पर चलकर देश को मजबूत व विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सबकी सहभागिता से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने चांदी का मुकुट समाज की जरूरतमंद बेटियों की शिक्षा में उपयोग लेने हेतु ससम्मान वापिस भेट किया।

स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम का शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोजित
ram


