जिला मुख्यालय के पुराने शहर में कई वार्डो, मुख्य बाजार की रोड लाइटे बंद, आमजन परेशान

ram

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के पुराने शहर में मुख्य बाजार सहित कई वार्डो की काफी लंबे समय से रोड लाइटे बंद पड़ी होने के कारण रात्रि के समय पूरा शहर से अंधेरे में डूबा रहता है।
रोड लाइट बंद होने के कारण मेन मार्केट सहित शहर की गलियों में अंधेरा पसरा रहता है जिसके चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित रहता है।
सड़कों पर अंधेरा होने से कई राहगीरों को भी भरी परेशानी का सामना करना पड़ता है,यही नहीं अंधेरे के कारण हर दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है।
पुराने शहर के मिश्र मोहल्ला सहित कई जगहों पर रात के समय में अंधेरा होने को लेकर मोहल्ले वासियों ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर नगर परिषद में भी अवगत कराया गया है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
लोगो का कहना है कि रोड लाइट के अभाव में चोरी की घटनाएं होने की भी संभावनाएं बनी रहती ।वही रोड लाइट बंद होने के कारण अंधेरे होने से कई बार चोरी और अन्य कई वारदात होने का डर बना रहता हे। पुराने शहर के लोगो ने नगर परिषद कार्मिकों एवं सभापति से शीघ्र शहर की बंद पड़ी रोड लाइटे ठीक करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *