मंथन फाउंडेशन का आपके लिए व्यर्थ पर दूसरों के लिए जरूरी कैंपेन, 200 जरूरतमंदों को वितरित की गई सामग्री

ram

बहरोड़। मंथन फाउंडेशन इकाई बहरोड़ और महिला इकाई द्वारा “आपके लिए व्यर्थ पर दूसरों के लिए जरूरी” कैंपेन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कस्बे के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां घरों से निकलने वाली पहनने योग्य कपड़े, खिलौने, बर्तन, जूते, शॉल, स्वेटर, बैग इत्यादि सामग्री एकत्रित की गई।

कार्यक्रम संयोजक रोहित कुमार जैन और रेखा अग्रवाल ने बताया कि इस सामग्री को पंचमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा संचालित निःशुल्क भोजन व्यवस्था से लाभान्वित लगभग 200 जरूरतमंदों को वितरित किया गया। मंथन फाउंडेशन के इस अभियान ने गत 10 वर्षों में सैकड़ों परिवारों को लाभान्वित किया है।

मंथन राष्ट्रीय सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और समाज के जरूरतमंद वर्ग को सहयोग देने के लिए और प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मंथन फाउंडेशन की टीम के कई गणमान्य सदस्य जैसे डॉ. पीयूष गोस्वामी, डॉ. सविता गोस्वामी, कर्मवीर यादव मीर, नेहा जैन, रेनू गोयल, चेतना यादव और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सीताराम गुप्ता, कैलाश तिवाड़ी गुरुजी सहित पदाधिकारियों को मंथन फाउंडेशन की ओर से उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *